Thursday 22 December 2011

विज्ञानं प्रसार एज्युसेट नेटवर्क कार्यक्रम : विज्ञानं सम्बन्धी आर्टिकल लेखन मार्गदर्शन


विज्ञानं प्रसार एज्युसेट नेटवर्क कार्यक्रम : विज्ञानं सम्बन्धी आर्टिकल लेखन 
२२ दिसंबर के कार्यक्रम में दिल्ही विज्ञानं प्रसार एज्युसेट नेटवर्क स्टूडियो से डॉ. गोरे और डॉ. इरफाना बेगम ने  विज्ञानं सम्बन्धी आर्टिकल लेखन के सन्दर्भ में मार्गदर्शक जानकारियां दी | एस.आई.टी. भुज में स्थानिक भुज के माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापक उपस्थित रहे | विज्ञानं समबन्धि पत्रकारिता में रूचि रखने वाले विद्यार्थी भी उपस्थित रहे | डायेट भुज के प्रिंसिपल श्री आई.एम लोखंडवाला ने विज्ञानं प्रसार के कार्यक्रमों का शिक्षको और विध्यार्थीओं को लाभ उठाने की बात कही |








विज्ञानं प्रसार एज्युसेट नेटवर्क सायंस समर फेस्टिवल-२०११

एस.आई.टी. भुज (जिल्ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन -डायेट)  में  आयोजित विज्ञानं प्रसार एज्युसेट नेटवर्क का   सायंस समर फेस्टिवल-२०११ १५ मई से १० जून २०११  का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में भुज, सुखपर , मिर्जापर , मुंद्रा , जामनगर , राजकोट , मांडवी से ४२ बच्चों ने भाग लिया | १९ दिन के इस वर्कशॉप में ओरिगामी, फन विथ मेथ्स , फन विथ केमेस्ट्री, फन विथ इलेक्ट्रोनिक्स जैसे विषयों पर बहोत ही ज्ञानवर्धक और रुचिकर जानकारी दी गयी और प्रेक्टिकल एक्टिविटी कराइ गयी | विज्ञानं प्रसार दिल्ही से डॉ. टी.वि.वैन्कतेश्वरण, डॉ. इरफाना बेगम , डॉ. कपिल त्रिपाठी, डॉ. गोरे ने मार्गदर्शन किया | 





























विज्ञानं प्रसार एज्युसेट नेटवर्क जलगांव महाराष्ट्र वर्कशॉप

विज्ञानं प्रसार एज्युसेट नेटवर्क जलगांव महाराष्ट्र वर्कशॉप 
विज्ञानं प्रसार एज्युसेट नेटवर्क द्वारा जलगांव महाराष्ट्र में उत्तर महाराष्ट्र युनिवर्शिटी  में २० -२१ जनवरी २०११ के दिन वर्कशॉप का आयोजन किया गया | भुज एस.आई.टी. से नानजी जान्जानी और पियूष पटेल ने इस वर्कशॉप में भाग लिया | विज्ञानं प्रसार दिल्ही से डॉ. टी.वि.वैन्कतेश्वरण, डॉ. इरफाना बेगम और मिस. रीता ने मार्गदर्शित किया |